Rae Bareli Congress MLA Aditi Singh met an accident during her Road Show in National Highway of Rae Bareli. BJP Leaders alleged for the incident and on the basis of CCTV footage, Police arrested 10 Suspected people. Now, Aditi Singh starts Silent protest against BJP In Varanasi.
रायबरेली विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनसे मिलने पहुंची थी । इस दौरान प्रियंका ने उनकी करीबी अदिति सिंह पर हमले का विरोध करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की बात कही थी । बता दें कि अदिति सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है तो वहीं अदिति अब वाराणसी में बीजेपी के खिलाफ मौन विरोध करेंगी ।
#Aditisingh #Varanasi #Silentprotest