पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी नेताओं के काफिले पर हमले की खबर है. दमदम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से लौटते समय नागरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के पास कुछ लोगों ने दमदम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी समिक भट्टाचार्या और पार्टी नेता मुकुल रॉय की गाड़ियों पर हमला कर दिया. हालांकि जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त वाहन में कोई मौजूद नहीं था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.