bikaner/man-wants-to-shoot-jvvnl-vigilance-team-in-front-of-rajasthan-police-video-viral
बीकानेर। राजस्थान के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की दबंगाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक पुलिस की मौजूदगी में बिजली कर्मचारी के सिर पर पिस्तौल ताने हुए है। यह वीडियो बीकानेर में वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो से पुलिस प्रसाशन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है।
जानकारी के अनुसार ( Pitol Viral Video Bikaner ) वीडियो बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र का बतया जा रहा है। इसमें एक युवक, जो अपना नाम सहदेव सिंह बता रहा है। वहीं बिजली विभाग एक कर्मचारी कमल उसी दौरान सहदेव सिंह के घर की मीटिंग रीडिंग ले रहे थे। कई बार इस पर बिजली चोरी की शिकायत को लेकर बिजली विभाग ने नोटिस भी दिया था, मगर सहदेव सिंह नोटिस का कोई जवाब नहीं दे रहा था।