धनबाद. श्रमिक चाैक पर शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे अरमान बस की चपेट में आने से रांगाटांड़ ट्रैक्शन कॉलोनी निवासी प्रसादी यादव के इकलौते बेटे संताेष यादव और दामाद रवींद्र यादव उर्फ मुन्ना की माैत हाे गई। धनबाद से बिहारशरीफ जाने के लिए बस स्टेशन से खुली थी। श्रमिक चौक पहुंचते ही बस का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान अनियंत्रित बस ने बाइक सवार संतोष व रवींद्र को चपेट में ले लिया। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर स्थिति में रवींद्र को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्शन कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले लाेगाें की भीड़ श्रमिक चौक पर जुट गई। भीड़ ने बस में ताेड़फाेड़ मचा दी।