दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंजगाम सेक्टर में आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है, जिसमें से दो आतंकी मारा जा चुका है. दोनों ओर से काफी फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है. फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को जितने आतंकियों के छुपे होने की खबर दी गई थी, उससे ज्यादा आतंकी हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है.