Amarinder Singh Alleges Coup By Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के दो शीर्ष नेता मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीज जारी विवाद और गहरा गया है. रविवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं और वह मुझे हटाकर खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से अपील की है कि पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता के लिए सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.