The exit poll results of Bihar Lok Sabha Election 2019 will be announced on Sunday evening. The Bharatiya Janata Party (BJP) is predicted to win a total of 38-40 Lok Sabha seats in Bihar. Congress, on the other hand, may just manage to grab just two seats. The numbers have been predicted by India Today Axis My India exit poll results.
17वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. देश के सबसे तेज और भरोसमंद चैनल आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए जबरदस्त जीत के साथ वापसी करती हुई नजर आ रही है. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उतरा महागठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है।
#Election2019 #Bihar #Exitpoll #BJP-JDU #Mahagathbandhan