मध्यप्रदेश की मंडला जिले में आदिवासी गांव पंडरिया में एक 8 साल का आदिवासी बच्चा है, जिसका नाम नाम गन्ना राम है, जिसकी आंखों में जन्म से ही रोशनी नहीं है, पर मन की आंखों से वो दुनिया देख भी रहा है और उसे बखूबी महसूस कर अलग-अलग अवाजें निकालकर मिमिक्री करता है. गन्ना राम किसी भी आवाज को सिर्फ एक बार सुन ले. वह आवाज उसके जहन में बैठ जाती है और वो उसकी कॉपी हुबहू कर लेता है. यह बच्चा बाकी बच्चों से बिल्कुल अलग है. गन्ना राम की आंखो में रोशनी नहीं होने के साथ-साथ बच्चा थोड़ा मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है. गन्ना राम ने अपने हुनर से सारे गांव वालों का ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले लोगों का भी दिल जीत लिया है. ये हुनरमंद बच्चा गाड़ी की आवाज, ट्रेन की आवाज के साथ कई और आवाजें निकालकर लोगों को हैरत में डाल देता है.