Vivel Oberoi twitter controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की वजह से चर्चा में चल रहे विवेक ओबरॉय का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में विवेक ने एक मीम शेयर किया है. इसमें तीन तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर ओपीनियन पोल के नाम से है जिसमें सलमान और ऐश्वर्या की एक पुरानी तस्वीर है. दूसरी तस्वीर में एक्जिट पोल लिखा हुआ है और यहां विवेक और ऐश्वर्या की तस्वीर है. इस मीम में आखिरी तस्वीर पर रिजल्ट लिखा हुआ है और यहां ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ हैं. विवेक ओबरॉय ने ये मीम अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके बाद से ही वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं.