Father and son Dead in ratlam MP
रतलाम। जमाना हाईटेक हो गया, मगर अंधविश्वास अब भी लोगों के जेहन में जगह बनाए हुए है। मध्य प्रदेश के रतलाम में तबीयत बिगड़ने के बाद एक परिवार स्वास्थ सुधार के लिए हॉस्पिटल जाने के बजाए तेज गर्मी में राजस्थान में एक देव स्थान पर पहुंच गया, जहां झाड़ फूंक के बाद परिवार ने खाना खाया और फिर पूरे परिवार की तबीयत ऐसी बिगड़ी कि पिता व पुत्र की मौत हो गई। मां—बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय भाणजी निनामा निवासी ग्राम चावड़ाखेड़ी की तबीयत खराब होने से परिवार के 8 से 10 लोग उसे लेकर इलाज के लिए शनिवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियाबाद के पास एक देवस्थान पर गए थे। जहां इलाज के लिए झाड़फूंक करवाने के बाद उन्होंने खाना खाया और दोपहर में सभी लोग वापस घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में परिवार के सदस्यों को घबराहट व उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। रात में सभी लोग घर लौट आए थे। रात करीब 10 बजे भाणजी की मौत हो गई। इससे परिजन सकते में आ गए। उधर, भाणजी की पत्नी नाथीबाई, पुत्र रकमालाल और पुत्री सुंदरबाई खराड़ी निवासी ग्राम महापुरा की भी रात में ज्यादा तबीयत खराब हो गई।