लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव खत्म हो चुके हैं. अब 23 मई को नतीजे आएंगे. लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश में सियासी गोलबंदी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. अखिलेश यादव लखनऊ के माल एवेन्यू में मायावती से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी को यूपी में बड़ी जीत दिखाई गई है, यानी गठबंधन को बड़ी हार मिलती दिख रही है.