बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगभग 72 घंटे बाद ट्विटर पर वापसी की है. नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर पर वापसी करते हुए एग्जिट पोल को नकार दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे हैं. स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब न हो.