Ahead Of Vote Counting for Lok Sabha Election 2019, BJP is in contact with Delhi AAP, Congress Members of Legislative Assembly. After the exit poll 2019, Many MLAs wants to join BJP and are constantly in contact with BJP Leaders. BJP welcomes every member from other parties.
लोकसभा चुनाव 2019 के खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजों से विपक्षी दलों में हलचल है । इस दौरान विपक्षी दल आप और कांग्रेस पार्टी के विधायक बीजेपी दल के संपर्क में है और इससे विपक्षी दलों की मुसीबत बढ़ सकती है । बता दें कि 23 मई से पहले ही एक्जिट पोल आने के बाद बीजेपी एक्शन में आ गई है और सभी दलों के विधायकों से बातचीत कर रही है ।
#Election2019 #BJP #AAPCongress