इंदौर के पलिया गांव में एक वोट के लिए बीजेपी समर्थक की हत्या के बाद तनाव है. गुस्साए गांव वाालों ने इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उसके अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं. आरोपी कांग्रेस समर्थक और प्रदेश सरकार में एक मंत्री का नज़दीकी बताया जा रहा है. दोनों के बीच वोट देने पर झगड़ा हुआ था.
इंदौर में नेमीचंद तंवर नाम के एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमले में उसकी पत्नी और बेटा भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमलावर पिता पुत्र फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.