राजस्थान के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए 23 को कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आने का दावा किया है. पायलट ने कहा कि बीजेपी आज तक कोई एग्जिट पोल नहीं हारी है. ईवीएम पर सवाल पर पायलट ने कहा कि ईवीएम पर पूरा विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है, चुनाव आयोग को देखना चाहिए. एमपी में बीजेपी की सरकार से बहुमत साबित करने के सवाल पर कहा, बीजेपी एमपी सहित 3 राज्यों में हारी है और अब बीजेपी हार पचा नहीं पा रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों पर News 18 - IPSOS एग्जिट पोल रिज्लट के मुताबिक बीजेपी को 22-23 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.