दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। करीब दो दर्जन छात्र विश्वविद्यालय ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। धरना दे रहे छात्र लाठीचार्ज होते ही गिरते-पड़ते भागे। पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों को पीटा। विश्वविद्यालय कैंपस में जो छात्र झंडा लिए दिखा पुलिस ने उस पर लाठी बरसा दी।