Indian cricket team captain Virat Kohli and coach Ravi Shastri are addressing the media ahead of the team leaving for England for the 2019 ICC Cricket World Cup, Ravi Shastri and Virat Kohli on playing pakistan, Preparations wont be any different, we have to just focus on our quality and intensity irrespective of the opposition. That's what we will be looking to do here.
30 मई से शुरू होने जा रहे 12वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी। इंग्लैंड जाने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।विराट कोहली ने माना कि यह उनके लिए अबतक का सबसे चुनौतपूर्णा विश्व कप होगा। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। साथ-साथ कोहली ने आईपीएल को भी इस विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी बताई।इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं।
#WorldCup2019 #ViratKohli #RaviShastri #KuldeepYadav