लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बस अब एक दिन रह गया है. हालांकि, ज़्यादातर एग्जिट पोल में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को भारी बहुमत मिलने का दावा किया गया है. मंगलवार देर शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के अशोका होटल में NDA के नेताओं को डिनर पर बुलाया था. इस डिनर में NDA नेता गठबंधन की जीत के प्रति काफी आश्वस्त नज़र आए. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित भी किया गया.