जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट मान चुका है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है और ईवीएम को लेकर शक भी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पहले अमेरिका, इंग्लैंड में भी ईवीएम से चुनाव हुए थे, लेकिन वहां भी ईवीएम में हटा दी गई. साथ ही कहा कि जनता का जो भी जनादेश आएगा वह स्वीकार्य होगा और हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करेंगे. वहीं बीजेपी और पीएम ने मुद्दों पर आधारित राजनीति नहीं की, लेकिन राहुल गांधी ने मुद्दों पर आधारित राजनीति की है.