शाजापुर जिले के शुजालपुर में घर के सामने खड़ी बाईक चोरी करने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और लात घूसों से जमकर पिटाई की. लोगों का गुस्सा देखकर पकड़े गए युवक के दो अन्य साथी मौके से तुरंत फरार हो गए. दरअसल माधोपुर कंजर डेरा का रहने वाला ये आरोपी शहर के फ्रीगंज ईलाके में पल्सर बाइक से अपने दो साथियों के साथ पंहुचा था और एक घर के सामने खड़ी बाईक का लॉक तोड़कर उसे चुराने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों की इन पर नजर पड़ गयी और लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मंडी थाना पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया और फरार हुए दो आरोपियों की तलाश शुरू की.