Amid Of Lok Sabha Election Results 2019, PM Modi's Tsunami in India gives clean sweep to BJP and are ready to form the New Government. On the Other Hand, CPI CPI (M) lost the political battle in almost every constituency .
लोकसभा चुनाव नतीजों से साफ हुआ कि पीएम मोदी की सुनामी के आगे लेफ्ट की नैया डूब गई । बता दें कि लगभग हर सीट से सीपीआई सीपीएम के राजनीतिक दौर का अंतिम संस्कार होता दिख रहा है । बता दें कि पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक लेफ्ट की स्थिति बेहद खराब रहीं और देशवासियों ने इस पार्टी पर अपना भरोसा नहीं जताया ।
#Electionresults2019 #Moditsunami #CPI