जयपुर. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतणना जारी है। सभी 25 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। जोधुपर से केंद्रीय मंत्री भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत, राजसमंद से दीया कुमारी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, अजमेर से भागीरथ चौधरी और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं, जयपुर में रामचरण बोहरा आगे चल रहे हैं। राज्य में 29 अप्रैल और 6 मई को दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। 2014 के चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।