जालंधर. जालंधर लोकसभा सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे इस शख्स का नाम नीटू है। यहां टांडा रोड पर इसका शटकर का कारोबार है। जालंधर ही नहीं, आसपास के इलाके में भी यह नीटू शटरां वाला के नाम से मशहूर है। जहां तक मशहूर होने के कारण की बात है, 4 साल पहले गणतंत्र दिवस पर नीटू के हाथ बमनुमा एक संदिग्ध चीज लग गई थी। इसके बाद ही वह चर्चा में आया था। अब शहर का शायद ही कोई कोना-कोई दीवार होगी, जहां कहीं नीटू शटरां वाला लिखा न मिल जाए। आज 3 बजकर 45 मिनट तक नीटू के खाते में सिर्फ 840 वोट ही आए हैं।