नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के रुझानों के बाद पार्टी की हार को स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जीत की बधाई दी।
राहुल गांधी ने कहा- मैंने प्रचार में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने आज साफ तौर पर अपना फैसला दिया। मैं सबसे पहले मोदीजी को और भाजपा को बधाई देना चाहता हूं। जो हमारे कार्यकर्ता थे और कैंडिडेट थे उन्हें मैं बधाई देना चाहता हूं। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जीते हैं तो मैं उन्हें बधाई देता हूं। अमेठी के नतीजे पर राहुल ने कहा कि स्मृति ईरानी जी जीती हैं और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। ईरानीजी जनता के जनादेश का प्यार से सम्मान करें।