लोकसभा चुनाव में धमाकेदार जीत पर पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज ये चर्चा करने की जरुरत नहीं है कि आखिर उनकी पार्टी की क्यों हार हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि वो लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को धमाकेदार जीत मिली है. ताजा रुझान और नतीजों से ऐसा लग रहा है कि एनडीए को साढ़े तीन सौ से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता ने साफ-साफ अपना जनमत दिया हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा, '' कांग्रेस ने जोरदार लड़ाई लड़ी. हमारी उनसे विचारधारा की लड़ाई है. कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. हम ये लड़ाई जीतेंगे.''