Jyotiraditya Scindia is defeated by Former Congress Member and BJP Candidate KP Singh Yadav at his Family Bastion Guna in Madhya Pradesh. KP Singh was once close to Jyotiraditya Scindia and supported him during his election promotion rallies in Madhya Pradesh.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन कर सभी विपक्षी दलों का सफाया कर दिया । इसी बीच सिंधिया के पारिवारिक गढ़ गुना से ज्योतिराधित्य सिंधिया को बुरी तरह से मात देकर कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता और बीजेपी नेता केपी सिंह यादव ने कमल खिलाया है । बता दें कि सिंधिया की पत्नीं ने भी ट्वीटर पर इस शख्स का मजाक उड़ाते हुए एक सेल्फी फोटो शेयर की थी जिसमें केपी सिंह यादव ज्योतिराधित्य सिंधिया के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिख रहे है ।
#KPSinghyadav #Jyotiradityascindia #Guna