गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार देर शाम लगी आग में मरने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इस मामले की छानबीन में कई नए खुलासे हुए हैं. मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शियों ने आरोप लगाया है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने में आधे घंटे से ज्यादा की देरी हुई थी. इस दौरान इलेक्ट्रिक पोल के जरिए आग गाड़ियों में लग गई और धमाका हो गया.