भरतपुर में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी, चोर ले गए लाखों के गहने और कपड़े

News18 Hindi 2019-05-25

Views 3

भरतपुर में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से चोरों ने बीती रात शहर में जमकर उत्पात मचाया और कई दुकानों और मकानों में चोरी की. शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र के अनाह गेट इलाके में चोरों ने एक सूने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी के लॉक को तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान लेकर फरार हो गए. मकान मालिक दीपक बेटे से मिलने पत्नी के साथ जयपुर गया था. दूसरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी में हुई, जहां मकान में चोरों ने घुसकर सोने- चांदी के जेवरात नगदी और कपड़ों पर हाथ साफ किया. इसके अलावा शहर के हृदय स्थल लक्ष्मण मंदिर चौक पर रेडीमेड की दुकान से चोरों ने कपड़े पार कर लिए और भाग गए. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह रायपुरिया सहित संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS