बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस विवेक ओबेरॉय मुंबई में शुक्रवार को बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' के रिलीज के दिन सिद्धिविनायक मंदिर गए। उनके साथ फिल्म निर्माता संदीप सिंग भी थे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आने के बाद ही रिलीज करने का आदेश दिया था। फिल्म 24 मई को रिलीज हुई, जिसने पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई।