उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में बैठे दोनों युवक कूद गए जिससे उनकी जान बच गई. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामपुर-नैनीताल मार्ग की है. कार में आग इतनी भयंकर लगी कि देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी और कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार कार में शॉर्ट शर्किट से आग लगी थी.