जानकारी के मुताबिक, 700 साल पुराना बरगद का यह पेड़ हरदोई जिले के विकासखंड भरावन के मजरा सैयापुर में है. कहा जा रहा है कि शनिवार शाम को अंकित पाण्डेय नामक एक युवक ने बरगद के पेड़ से धुंआ निकलते हुए देखा. फिर देखते ही देखते आग भड़क उठी. ऐसे में पूरे गांव में दहशत फैल गई. हालांकि, लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. लिहाजा ग्रामीणों ने मामले की सूचना दमकल कर्मियों और पुलिस को दी.