After the Massive Victory of Smriti Irani from Amethi, BJP Worker Surendra Singh was shot to death. Smriti Irani took part in Surendra Singh's Funeral and now, 5 Congress Workers are arrested in this case for further investigation.
अमेठी से राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी के करीबी और अमेठी से बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद सनसनी फैल गई । इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की शवयात्रा में स्मृति ईरानी मौजूद रही और उन्होंने कार्यकर्ता के शव को कंधा भी दिया । बता दें कि अब इस मामले में 5 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है ।
#Amethi #Surendrasingh #Congressworkerarrest