बिहार के दानापुर से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आ रही है. सोनावती देवी सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकली थी. इसी बीच बाइक में सवार दो बदमाश महिला के करीब पहुंचे और पलक झपकते ही उसके गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट कर फरार हो गए. चेन की कीमचत 50 हजार रूपये बताई जा रही है. घटना के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. खबर है कि शहर में चेन स्नेचिंग का ये पांचवा मामला है.