During the Lok Sabha Election results, Famour Journalist Arnab Goswami was trolled for naming Sunny Deol as Sunny Leone. Though he corrected himself but his video went viral on social media. Now, Smriti Irani trolled him for the same. Smriti Said, It's Good to hear that your hindi is improved now, But you keep on calling Sunny Deol as Sunny Leone.
लोकसभा चुनावी नतीजों के दौरान मशहूर टीवी चैनलों में चल रहे लाइव के दौरान एक जाने माने पत्रकार ने सनी देओल की जगह सनी लियोनी का नाम ले लिया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया । बता दें कि स्मृति ईरानी ने अपने इंटर्व्यू के दौरान इसी पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हिंदी तो सुधर गई है लेकिन आप सनी देओल को सनी लियोनी ही बोलते हो ।
#Smritiirani #Arnabgoswami #Trolls