Former India captain and current wicket-keeper batsman Mahendra Singh Dhoni has appeared in one of the advertisements for Star Sports. Bringing on board arguably the most popular name in Indian cricket, the move is set to promote the tournament extravagantly.In the latest video, Dhoni acknowledges the fact that all the teams are equally placed before the World Cup.
विश्व कप को लेकर एक विज्ञापन चल रहा है, जिसमें एक भारतीय फैन विश्व कप की ट्रॉफी उठाकर बाकि टीमों और इंग्लैंड की महारानी का मजाक उड़ाता हैं और कहता हैं ‘क्राउन क्रिकेट का मैडम जी हम ले जायेगा.’ स्टार स्पोर्ट्स के इस एड को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं.अब इस विज्ञापन को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ज्यादा लोकप्रिय कर दिया हैं. हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स ने विश्व कप को लेकर एक नया एड बनाया और एड में एमएस धोनी भी नजर आये।
#WorldCup2019 #MSDhoni #StarSportsAD #CrownCricketka