12 Members of Family died in Road Accident near agolai Village of jodhpur
राजस्थान के जोधपुर जिले के आगोलाई गांव में सोमवार देर रात सड़क हादसे में एक ही परिवार 12 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और आधी रात को सड़क पर चीख पुकार मच गई। हादसे का शिकार हुए लोग मायरा भरने के लिए जा रहे थे। रास्ते में ही एक्सीडेंट होने से शादी की खुशियां गम में बदल गई।
जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के भोजाकोर गांव के विश्नोई जांगू परिवार की गांव जोलियाली निवासी दोहिती की सोमवार रात को शादी थी। परिवार के लोग दो करों में सवार होकर शादी में मायरा (शादी में शिरकत करना) भरने जा रहे थे। वहीं सामने से सामने से जोधपुर जिले के ही गांव सोमेसर निवासी सोनी परिवार कार में सवार होकर आ रहा था।
गांव आगोलाई के पास दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार में सवार अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद भंयकर धमाके के साथ आवाज आई, जिससे आस-पास के घरों में लोगों की नींद टूट गई और वे मौके पर पहुंचे। कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही विश्नोई जांगू परिवार की दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी ने घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। यहां देर रात 10 लोगों की मौत हो गई और छह लोग का गंभीर रूप से घायलावस्था में उपचार शुरू किया गया। घायलों में दो लोगों ने सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।