After BJP's Massive Victory in Lok Sabha Election 2019, Rahul Gandhi will speak less in Lok Sabha. Actually, Some Congress Leaders are our from Parliament after losing the political battle. These name included Mallikarjun Khadge, Sushmita Dev, Deepender Hooda, Jyotiraditya Scindia, Ranjeet Ranjan, Veerappa Moily and KC Venugopal.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद करारी शिकस्त झेल रही कांग्रेस ने लिए लोकसभा में काफी मुसीबतें है । राहुल गांधी की लोकसभा में आवाज दब जाएगी और इसकी वजह है वो खास कांग्रेसी नेता जो अब संसद से बाहर हो गए है । बता दें कि नेता विपक्ष रहें मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव हार गए है और ऐसे में संसद से बाहर हो गए है । वहीं दीपेंद्र हुडा, ज्योतिराधित्य सिंधिया समेत ऐसे कई नेता है जो अब संसद में नहीं बैठेंगे ।
#Rahul #Parliament #Congressleaders