कोटा शिक्षानगरी में रात के घोर अंधेरे में सुनसान सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होकर बेसुध पड़े युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर पिंक ऑटो महिला चालक ने तमाशबिन बनने वाले लोगों के लिए पॉजिटिव संदेश दिया है. बीती रात 3 बजे शहर के विज्ञानगर डकनिया स्टेशन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बोरखेडा निवासी जीतू खून में लथपथ हालत में बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. गुडडी बैरवा ने ऑटो से गुजरते हुए उसे देखा और मदद करने की ठानी. गुड्डी ने एक स्टूडेंट की मदद से घायल युवक को रात 3 बजे अस्पताल पहुंचाया. युवक के सिर में चोट है जिसका अब उपचार अस्पताल में चल रहा है.