Chahal takes two wickets in two deliveries! First he gets Liton stumped for 73 runs and then he traps Mithun LBW for a golden duck. earliar KL Rahul and MS Dhoni score centuries as India post 359/7 in 50 overs. The Indian batting line-up has put up a majestic performance against Bangladesh.
इसके बाद 32वें ओवर में चहल ने बांग्लादेश को लगातार दो झटके लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाजी लिटन दास को स्टंप आउट, जबकि चौथी गेंद पर मोहम्मद मिथुन (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कराकर चलता किया। लिटन दास ने 90 गेंदों में 10 चौके की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए लिटन और मुश्फिकुर के बीच 120 रन की साझेदारी हुई।
#WorldCup2019 #INDvsBAN #YuzvendraChahal #LitonDas