एएमयू पेपर लीक मामला: बसपा नेता सहित 4 अरेस्ट, एमबीएम—बी लिब की प्रवेश परीक्षा निरस्त

Views 139

amu cancels b lib and mba entrance exam after paper leak


अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एमबीए प्रवेश परीक्षा का पेपर रविवार को परीक्षा शुरू होने के साथ ही आउट हो गया और उसके प्रश्नों के उत्तरों की पर्चियां भी केंद्र के अंदर पहुंच गईं। जब यह जानकारी ड्यूटी में लगे स्टाफ को लगी तो एएमयू इंतजामिया में खलबली मच गई। तुरंत पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने खोजबीन करते हुए देर रात इस रैकेट के सरगना बसपा नेता फिरोज आलम उर्फ राजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS