भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान कई इलाकों में भीष्ण गर्मी के साथ-साथ तेज गर्म हवाएं (लू) चलने की चेतावनी जारी की है. साथ ही, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले एक हफ्ते तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने अपने बुलिटेन में कहा है कि पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में तेज बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, मौसम विभाग का कहना है कि मानसून जल्द रफ्तार पकड़ेगा. आपको बता दें कि देश में केरल तट पर मानसून मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून के पहले हफ्ते में पहुंच जाता है. इस बार मौसम विभाग ने 6 जून को केरल तट पर पहुंचने का अनुमान लगाया है.