TIME Magazine, which published a cover story before the Indian Lok Sabha Election 2019 calling PM Narendra Modi the 'Divider in Chief' has now published an article calling 'Modi has united India Like No Other Prime Minister in Decades'.
पीएम मोदी की प्रचंड जीत से ना सिर्फ विपक्षी नेताओं को सदमा लगा है बल्कि अब तो विदेशी मीडिया के भी सुर बदल गए है । बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अमेरिकी टाइम मैगजीन ने मोदी को देश तोड़ने वाला नेता करार देते हुए एक लेख छापा था जिसके बाद अब पीएम मोदी को लेकर इसी मैगजीन ने तारीफ की है और उन्हें देश को एकजुट करने वाला नेता बताया है ।
#PMModi #TIME #India