ICC to introduce these 7 new rules in World Cup 2019, The 12th season of Cricket World Cup will start in England-Wales from May 30. This time, where only 10 teams are participating in the tournament, new rules are also being implemented. In fact, the previous World Cup was played in 2015, but after that the ICC has implemented 7 new rules in international cricket. This is the reason that after 4 years, all these rules will also apply in the World Cup 2019.
इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। क्रिकेट के इस बड़े खिताब को हासिल करने के लिए 10 टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी। इस विश्व कप के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है और इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टीमें खिताबी जंग के लिए जद्दोजहद करेंगी। विश्व कप के इस 12वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और राउंड रॉबिन फॉर्मेट के हिसाब से हर टीम को नौ मैच खेलने हैं। इसके अलावा इस विश्व कप में सात नए नियम भी लागू होंगे।
#WorldCup2019 #CricketLaws #7newlawsofcricket