हनुमान बेनीवाल आज जयपुर बीजेपी मुख्यालय में संगठन महामंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. प्रदेश में कांग्रेस पर चल रही उठापटक के बीच नागौर के नवनिर्वाचित सांसद और एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 'कांग्रेस बिखराव के कगार पर है और प्रदेश सरकार 99 के वेंटीलेटर पर थी, जिसके चलते वो प्रदेश पर ज्यादा दिन राज नही कर पांएगी'.