वाराणसी. सगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 755.21 लाख की लागत से कराए बैडमिंटन कोर्ट, छात्रावास, क्रिकेट पिच आदि कार्यों का बुधवार को प्रदेश सरकार के युवा कल्याण व खेलकूद मंत्री नीलकंठ तिवारी ने निरीक्षण किया। कामों की धीमी गति देख मंत्री नाराज हो उठे। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर आरएन यादव व यूपीपीसीएल के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए दो टूक कहा कि, यह योगी सरकार है। समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो नमस्ते कर दूंगा।