PM Modi achieved a historic victory at the hustings and this is a day of celebration for all in the country. To mark the occasion, Bollywood personalities are going to attend the Narendra Modi oath taking ceremony as the Prime Minister of India in Delhi. Many actors and actresses have been invited to witness the historical moment and here you can find out if your favourite stars will be there.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ-ग्रहण का कार्यक्रम शाम से राष्ट्रपति भवन के अगले हिस्से यानी FORE COURT में होगा। नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। वहीं इस शपथ समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगे। दरअसल कई बॉलीवुड सितारों को इसका न्यौता दिया गया है। इस समारोह में कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
#PMModi #PMNarendraModi #PMModiSwearing-InCeremony #Bollywood