नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस बार 57 मंत्रियों ने शपथ ली है, जबकि 2014 में 46 ने शपथ ली थी। अमित शाह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने। इस बार 25 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बनाए गए। 19 नए चेहरों को जगह मिली। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 9 सांसदों को मंत्री बनाया गया। मेनका गांधी और राज्यवर्धन राठौर को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।