Raju theth worn bulletproof jacket when he reached parbatsar Court
नागौर। क्या प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ (राजू ठेहट) को अपनी मौत का डर है? क्या आनंदपाल सिंह के मरने के बाद भी राजू ठेठ को आनंदपाल की गैंग से खुद की जान को खतरा नजर आता है? यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि उस समय सच साबित होती दिखी जब हार्डकोर अपराधी राजू ठेठ को नागौर जिले के परबतसर में एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए राजू ठेठ के चेहरे पर न सिर्फ खौफ नजर आया, बल्कि अपने बचाव के लिए उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखी थी।