नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. दूसरी सरकार में उन्होंने कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 76 से घटकर 58 हो गई. इस सरकार में सुषमा स्वराज, मेनका गांधी, सुरेश प्रभु और राधा मोहन सिंह सरीखे नाम शामिल नहीं हुए. बीती सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने बुधवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया.