जोधपुर में दो बदमाशों की करतूत के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जालोरी गेट इलाके में देर रात दो युवक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाकर फरार हो गए. फुटेज में साफ दिख रहा है कि गली में खड़ी कार के पास आकर दो युवक बोतल से उस पर पेट्रोल धिड़क कर कार को आग के हवाले कर देते हैं. घटना के तुरंत बाद कार मालिक विकी घर से बाहर आया और पानी डालकर आग पर काबू पाया. विकी ने खांडाफलसा थाने में मामला दर्ज करा दिया है.